Sunday, October 3, 2010

अयोध्या मुद्दे पर कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला

अयोध्या मुद्दे पर कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला आ गया,कोर्ट का यह फैसला कई मायने में अहम् है | विद्वान् न्यायधीशो के सूझ बूझ परक इस निर्णय से देश सही मायने में देश कि एकता एवं अखंडता की रक्षा हुई है | साथ ही इससे कुछ स्वार्थी तत्त्व जो कि इस मुद्दे ko अपने राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करते थे शश्त्र विहीन हो गए | और लड़ाई के मैदान में औधें मुंह गिरे | कोर्ट का फैसला पूरी तरह से तर्कसम्मत एवं तथ्यों पर आधारित है, तथा सभी को इसका सम्मान करना चाहिए.|
  १५२८ में मस्जिद nirman के काफी पहले से अयोध्या में इसी विवादित हिस्से में भगवन राम कि पूजा अर्चना होने के प्रमाण सामने आये, साथ ही सीता रसोई और चबूतरे के होने का प्रमाण मिला | साथ ही एक बात और सामने aayee कि हिन्दू और मुसलमान एक ही ढांचे में अपनी २ पूजा करते थे,इससे एक बात तो इकदम साफ है कि उस समय में दोनों समुदायों में प्रेम भाव था | कालांतर में कुछ विशेष मानसिकता के लोगो द्वारा माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की गयी तथा कुछ हद तक ये समाज विरोधी लोग सफल भी रहे ,लेकिन वर्तमान में भारतीय जनमानस इस प्रकार के लोगो को पसंद नहीं कर रही है | हालाँकि कुछ समाज विरोधी लोग अभी भी विभिन्न बयानों से माहौल को ख़राब करने की कोशिश कर रहे है लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिलने वाली ,एवं जनता  ऐसे  लोगों को भली प्रकार समझ चुकी है |